पिथौरागढ़। नगर निगम ने नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में कर एवं राजस्व अधीक्षक निशात अंसारी, लक्ष्मी कांत भट्ट एवं सहायक अभियंता ने गांधी चौक, सिमलगैर व शास्त्री मार्केट में अतिक्रमण के 37 चालान काटे।

नगर निगम ने चेतावनी दी है कि कल से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नगर निगम अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी और सम्पूर्ण नगर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
अभियान में पुलिस विभाग के अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी नंदा बल्लभ पांडेय, कर एवं राजस्व निरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडेय, आशीष पुनेठा मौजूद रहे।
