“आओ मनाये हरेला” कार्यक्रम के तहत धारचूला में वृक्षारोपण

पिथौरागढ़ / धारचूला। धारचूला के वन क्षेत्र में “आओ मनाये हरेला” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वन पंचायत सोसा, रमतोली और तीजम में वृक्षारोपण किया गया।

वन पंचायत सोसा में रंग समुदाय के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर 1000 पौधों का वृक्षारोपण किया गया, जिसमें देवदार प्रजाति के पौधे शामिल थे। वन पंचायत रमतोली में सिविल जज, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में 600 पौधों का वृक्षारोपण किया गया, जिसमें आंवला, क्वेराल और बांज प्रजातियों के पौधे शामिल थे।

वन पंचायत तीजम में रंग समुदाय और स्थानीय लोगों के साथ विभागीय कर्मचारियों ने 550 पौधों का वृक्षारोपण किया, जिसमें देवदार, बांज, खरसू और रिंगाल प्रजातियों के पौधे शामिल थे। वन क्षेत्राधिकारी धारचूला बालम सिंह ने “आओ मनाये हरेला” कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया और स्थानीय लोगों से वृक्षारोपण क्षेत्रों में रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए सहयोग देने की अपील की।