पिथौरागढ़। जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के आधार पर 28 जुलाई 2025 को जनपद पिथौरागढ़ में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत शिक्षण कार्य हेतु एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

जिन विद्यालयों में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण का मतदान होना है, वे विद्यालय केवल मतदान कार्य हेतु खुले रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ एवं जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी पिथौरागढ़ को समस्त शैक्षिक संस्थानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।