Breaking News, विधायक बिफरे, दर्जा धारी हेमराज बिष्ट पर लगाया काम में बाधा डालने का आरोप

पिथौरागढ़। विधायक चुफाल ने एक दर्जा धारी पर उनके कामों में लगातार बाधा डालने और गरीबों से जुड़ी फाइलों को गायब करने का गंभीर आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि दर्जा धारी के इस रवैये से गरीब जनता को भारी परेशानी हो रही है और उन्हें उनके आंसू लगेंगे।

 विधायक चुफाल ने दर्जा धारी हेमराज बिष्ट पर सीधे तौर पर उनके कामकाज में बाधा डालने और राजनीतिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। विधायक ने दावा किया है कि बिष्ट ने जानबूझकर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जुड़ी गरीबों की कई अहम फाइलें गायब कर दी हैं, जिससे जरूरतमंद लोगों तक सरकारी मदद पहुंचने में रुकावट आ रही है।

​चुफाल ने इस पूरे मामले को गरीबों के हक पर डाका बताया है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरे काम में बाधा नहीं है, बल्कि यह उन गरीब परिवारों के साथ अन्याय है जो उम्मीद लगाए बैठे हैं।” उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि गरीबों की आह और आंसू कभी खाली नहीं जाते और ऐसे लोगों को उनके कर्मों का फल जरूर मिलेगा।

विधायक चुफाल ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे पद पर बैठे व्यक्ति को तुरंत हटा देना चाहिए जो पार्टी और सरकार की छवि खराब कर रहा है और जनहित के कामों में बाधा डाल रहा है।

 दर्जा धारी हेमराज बिष्ट ने जानबूझकर गरीबों से संबंधित कई महत्वपूर्ण फाइलें गुम कर दी हैं, जिससे उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका कर्तव्य है कि वे जनता के लिए काम करें, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर इसमें रुकावट पैदा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि गरीबों को परेशान करने वालों को उनके कर्मों का फल जरूर मिलेगा। (बिशन सिंह चुफाल, विधायक डीडीहाट)