नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ली शपथ

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने हाल ही में चुने गए जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद और उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा , पिथौरागढ़ नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, और पूर्व राज्य मंत्री केदार जोशी भी मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण के बाद, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने सभी नए चुने गए जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
लोगों की बेहतरी के लिए काम करने का आह्वान

जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए पिथौरागढ़ के लोगों की भलाई के लिए पूरी लगन से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने उनसे स्थानीय लोकतंत्र को मजबूत करने और विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कहा, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंच सके।
डीडीहाट और गंगोलीहाट के विधायकों ने भी सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और पिथौरागढ़ के समग्र विकास के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया। विधायक बिशन सिंह चुफाल ने उम्मीद जताई कि पिथौरागढ़ की भौगोलिक स्थिति और सीमांत क्षेत्र की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस अवसर पर, नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने सभी सदस्यों और जिले के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे पिथौरागढ़ को उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक आदर्श जिले के रूप में स्थापित करने के लिए सभी के साथ मिलकर काम करेंगे।
कार्यक्रम में एसडीएम मंजीत सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी हरीश आर्या, जिला विकास अधिकारी रामा गोस्वामी सहित कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।