साइबर ठगी: गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर से ₹14 लाख की धोखाधड़ी, गुजरात से एक गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर लोगों को ठगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक पीड़ित को पंजाब नेशनल बैंक  का अधिकारी बताकर ₹14.08 लाख की धोखाधड़ी की थी।
यह मामला 2021 का है जब देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने गूगल पर पंजाब नेशनल बैंक का कस्टमर केयर नंबर 18004127881 सर्च किया। इस नंबर पर कॉल करने पर आरोपी ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बहाने पीड़ित से उसका बैंक विवरण और ओटीपी  हासिल कर लिया। इसके बाद, आरोपी ने इस जानकारी का गलत इस्तेमाल करके पीड़ित के खाते से कुल ₹14,08,800/- कई अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी, मोरादिया हार्दिक कुमार भगवान भाई, गुजरात के सूरत सिटी का रहने वाला है। वह धोखाधड़ी के बाद से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ  न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और लगातार जांच के माध्यम से आरोपी की लोकेशन गुजरात में ट्रेस की। इसके बाद, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पैतृक निवास में छिपा हुआ था और इसी दौरान फर्जी पहचान पत्र, अलग-अलग मोबाइल नंबर और बैंक खातों का उपयोग करके साइबर अपराध करता रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह के ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहें। उन्होंने लोगों को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए:
गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें: किसी भी कंपनी या बैंक से संपर्क करने के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नंबरों का ही उपयोग करें। गूगल पर मिलने वाले फर्जी नंबरों से बचें।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें: अनजान लोगों द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक पर अपनी व्यक्तिगत या बैंक जानकारी न भरें।
अपने ओटीपी साझा न करें: बैंक या कोई भी कंपनी आपसे कभी भी फोन पर ओटीपी नहीं मांगती। अपना ओटीपी किसी के साथ साझा न करें।
फर्जी निवेश योजनाओं से बचें: जल्दी पैसा कमाने वाली या दोगुना करने वाली योजनाओं के झांसे में न आएं। निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें।
संदिग्ध लगने पर तुरंत रिपोर्ट करें: अगर आपको किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी का शक हो तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को संपर्क करें। वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें।