पिथौरागढ़। उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक नशामुक्त (ड्रग फ्री) बनाने के लक्ष्य के साथ चलाए जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को सार्थक करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस ने एक और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के सख्त निर्देशों पर काम करते हुए, कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को हेरोइन (स्मैक) तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें दो अंतरजनपदीय तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

देर रात चेकिंग में खुली पोल
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विगत रात्रि सीओ कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी की टीम रई से मड सिलौली क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार दो व्यक्तियों पर शक होने पर उन्हें रोककर पूछताछ की गई।
तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 8.75 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान हिमांशु नाथ (कब्जे से 4.94 ग्राम हेरोइन) और युवराज सिंह अलमिया उर्फ युवी (कब्जे से 3.81 ग्राम हेरोइन) के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपी पिथौरागढ़ के निवासी हैं।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर अभियोग पंजीकृत किया गया है। तस्करी में उपयोग की गई स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस टीम अब दोनों तस्करों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस टीम की इस त्वरित और सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी, एसओजी से हे.का. दीपक खनका ,का. सोनू कार्की ,का. गोबिन्द रौतेला व का. प्रकाश नगरकोटी शामिल रहे।
