पिथौरागढ़/जौलजीबी। जौलजीबी और बलुवाकोट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई और तकनीकी सहायता के सटीक उपयोग से सोमवार को एक लापता वाहन से जुड़ा महत्वपूर्ण मामला सुलझ गया। GPS लोकेशन और CCTV फुटेज की मदद से पुलिस टीम ने काली नदी के किनारे लगभग 100 मीटर नीचे एक दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो वाहन (UK 04 TB 6174) को बरामद किया। हालांकि, वाहन में चालक मौजूद नहीं था, जिसके बाद अब आगे की जांच बलुवाकोट पुलिस को सौंप दी गई है।
सोमवार को हुकुम सिंह पुत्र हर सिंह निवासी मुनस्यारी ने कोतवाली जौलजीबी में सूचना दी कि उनके परिचित प्रदीप दरियाल पुत्र ललित दरियाल, जो अपनी स्कार्पियो गाड़ी से हल्द्वानी से धारचूला जा रहे थे, पिछली शाम से लापता हैं। सबसे अहम जानकारी यह थी कि गाड़ी की GPS लोकेशन जौलजीबी क्षेत्र के पास दिख रही थी।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में, प्रभारी थानाध्यक्ष जौलजीबी, अ.उ.नि. सतेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम जिसमें हे.का. चन्द्रशेखर जोशी, हे.का. मनोज सिंह, हे.का. हरेन्द्र मेहरा, हे.का. सुन्दर सिंह, का. मनोज मर्तोलिया और का. महेश सिंह बोरा शामिल थे, टीम ने बिना समय गंवाए GPS लोकेशन के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

CCTV ने खोला रास्ता, पैराफिट ने दिया संकेत
प्रारंभिक लोकेशन पर कोई सुराग न मिलने के बाद, पुलिस ने अपनी तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। टीम ने तत्काल गौरीपुल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में लापता स्कार्पियो धारचूला की ओर जाती हुई दिखाई दी।
हालांकि, पुलिस को तब संदेह हुआ जब ढूगांतोली में लगे कैमरों में वह गाड़ी आगे जाती हुई नहीं दिखी। इसी विरोधाभास ने टीम को ढूगांतोली मोड़ के पास नेशनल हाईवे का सघन निरीक्षण करने पर मजबूर किया, जहां उन्हें सड़क किनारे पैराफिट टूटा हुआ मिला। टूटे हुए पैराफिट को निर्णायक सुराग मानते हुए पुलिस टीम ने तुरंत उस जगह से नीचे, काली नदी की ओर सर्च अभियान चलाया। सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे उन्हें क्षतिग्रस्त हालत में स्कार्पियो वाहन (UK 04 TB 6174) बरामद हुआ।
घटनास्थल थाना बलुवाकोट क्षेत्र में आने के कारण, जौलजीबी पुलिस ने तत्काल बलुवाकोट पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष बलुवाकोट अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और अब दोनों थानों की संयुक्त टीम घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण कर रही है।
जौलजीबी और बलुवाकोट पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई, जिसमें GPS और CCTV जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया, दुर्घटनाग्रस्त वाहन तो मिल गया है, लेकिन पुलिस अब भी लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी है।