कुमाऊँ पुलिस का ‘ड्रग्स फ्री’ मिशन: काशीपुर में मेडिकल स्टोर पर छापा, 1599 नशीले कैप्सूल जब्त; संचालक गिरफ्तार

काशीपुर/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” विजन को ज़मीन पर उतारने के लिए कुमाऊँ पुलिस और औषधि नियंत्रक विभाग की संयुक्त कार्रवाई ने नशे के कारोबारियों पर एक और बड़ी चोट की है। आज कुमाऊँ परिक्षेत्र की स्पेशल ऑपरेशन टास्क फोर्स टीम ने औषधि नियंत्रक विभाग और काशीपुर पुलिस के साथ मिलकर एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की हैं।
आईजी कुमाऊँ मण्डल और स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड से प्राप्त सख्त आदेशों के क्रम में यह कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने काशीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत आर्यनगर रोड, नियर पंत पार्क स्थित “माता गर्जिया मेडिकल स्टोर” के निरीक्षण के दौरान टीम को ट्रामाडोल 646 कैप्सूल अल्प्राजोलम 953 कैप्सूल जैसी अत्यधिक दुरुपयोग वाली नशीली दवाएं मिलीं। दोनों तरह के कैप्सूल की कुल बरामदगी 1599 रही।

बिना बिल-अभिलेख बेच रहा था जहर, NDPS एक्ट में मुकदमा

पूछताछ में मेडिकल स्टोर का स्वामी, सौरभ सारस्वत पुत्र स्व. मनोज कुमार सारस्वत, इन प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री के संबंध में कोई भी वैध अभिलेख या बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। यह साफ संकेत है कि दवाएं अवैध रूप से नशेड़ियों को बेची जा रही थीं। आरोपी सौरभ सारस्वत के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में NDPS Act, 1985 (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस एक्ट) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। औषधि नियंत्रक विभाग भी अपनी ओर से आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रहा है।
आईजी कुमाऊँ का सख्त संदेश: “नशे के हर स्रोत को जड़ से समाप्त करेंगे”
इस बड़ी कार्रवाई के बाद, आईजी कुमाऊँ ने ड्रग्स माफिया को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “कुमाऊँ पुलिस का लक्ष्य स्पष्ट है  नशे के हर स्रोत को जड़ से समाप्त करना। किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
इस ऑपरेशन में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार और औषधि निरीक्षक निधि शर्मा (औषधि नियंत्रक विभाग), SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र की टीम प्रभारी सहित ऑपरेशन यूनिट, तथा कोतवाली काशीपुर पुलिस से उ.नि. गणेश पांडे, हे.का. जितेन्द्र बिष्ट, का. ज्ञानेन्द्र सिंह शामिल रहे।