पिथौरागढ़। ड्रग इंस्पेक्टर पंकज पंत द्वारा आज झूलाघाट स्थित मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई नकली दवाओं की रोकथाम के उद्देश्य से की गई, जिसके तहत 03 औषधियों के नमूने संग्रहित कर जाँच हेतु राजकीय विश्लेषणशाला भेजे गए।
निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने मौके पर सी.सी.टी.वी., रेफ्रिजरेटर और एक्सपायरी बॉक्स की गहनता से जाँच की। इसके अतिरिक्त, प्रतिष्ठान स्वामियों को दवाओं का सही ढंग से रख-रखाव करने हेतु निर्देशित किया गया।
औषधि निरीक्षक ने दवाइयों के क्रय-विक्रय बिलों का सत्यापन भी किया और सख्त निर्देश दिए कि नारकोटिक दवाइयां केवल डॉक्टर के वैध पर्चे पर ही दी जाएं।
जिन मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं पाई गईं, उन मेडिकल स्टोर संचालकों को सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण और अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। ड्रग इंस्पेक्टर पंकज पंत ने निर्देशों का पालन न होने पर लाइसेंस निलंबित करने की कड़ी चेतावनी दी।
उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के अंतर्गत निर्धारित सभी शर्तों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश भी दिए।

