राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में तेजी लाएं, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: डीएम आशीष भटगांई

भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण और समन्वय पर जोर; अधिकारियों को समयबद्धता का निर्देश
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति और विभागीय समन्वय को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में कार्य की गुणवत्ता से किसी भी हाल में समझौता स्वीकार्य नहीं होगा और इसमें तेजी लाई जाए।
बैठाक में जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े विभिन्न विभागों, कार्यदायी संस्थाओं और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की।
डीएम ने भूमि हस्तांतरण की वर्तमान स्थिति, विशेषकर वन भूमि हस्तांतरण और लंबित प्रकरणों की गहन जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो और सभी विभाग समयबद्ध रूप से आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करें। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और गति पर विशेष जोर देते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तकनीकी कमी या लापरवाही पर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
संचार सेवाओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से कहा कि सड़क निर्माण के दौरान संचार संरचनाओं को क्षति न पहुंचे। इसके लिए सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित कर नई व्यवस्थाएं समय पर विकसित की जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों के कारण स्थानीय नागरिकों को कोई असुविधा न हो और वैकल्पिक यातायात व्यवस्थाएं पूर्व में ही तैयार रखी जाएं।
मुआवजा वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने भू-स्वामियों के लंबित मुआवजे को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र वितरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पारदर्शी और न्यायसंगत प्रक्रिया से भुगतान सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत या विवाद की गुंजाइश न रहे।
जिलाधिकारी भटगांई ने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाए रखने, निर्धारित समयावधि के भीतर कार्यों को पूर्ण करने और नियमित प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास से सीधा जुड़ा है, इसलिए हर विभाग अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करे।
बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह, एडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर मनजीत सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ अधिकारी, बीआरओ तथा परियोजना से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।