प्रशासनिक लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम आशीष भटगांई
बेरीनाग/ पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज तहसील बेरीनाग का औचक निरीक्षण किया, जहाँ कार्यालयी अव्यवस्था और अभिलेखों की बदहाली देखकर उन्होंने कड़ा असंतोष जताया। सेवा पुस्तिकाओं, पत्रावलियों और मानचित्रों की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने एसडीएम को सख्त निर्देश दिए कि सभी फाइलें सुव्यवस्थित हों, अलमारियों पर स्पष्ट लेबलिंग हो और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अद्यतन किए जाएं।
डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों की सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाए और वसूली में तेजी लाई जाए। नगर की खराब सड़कों और जल निगम द्वारा निर्मित खराब टैंक पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित जेई के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने नगर पालिका को सफाई व्यवस्था मजबूत रखने और आधुनिक शौचालय विकसित करने को भी कहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान गंदी चादरें, एक्सपायर अग्निशमन यंत्र और अनुचित तरीके से पड़ी डिस्पोजल सामग्री देखकर डीएम ने तीखी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सफाई व उपकरण बदलने के निर्देश दिए। साथ ही, नगर में बढ़ते बंदर उपद्रव पर वन विभाग को तुरंत पकड़कर स्टेरलाइजेशन अभियान चलाने के सख्त आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बेरीनाग पार्किंग के निरीक्षण के दौरान इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता पर आपत्ति जताते हुए उसकी जांच के आदेश ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए और जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हेमा पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष दीपक उप्रेती, एसडीएम यशवीर सिंह, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

