मानस खंड मंदिर माला: डीएम आशीष भटगांई ने हाट कालिका और पाताल भुवनेश्वर का किया निरीक्षण, विकास कार्यों पर जोर

सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं की समीक्षा; छात्राओं को दिया सफलता का मंत्र
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज ‘मानस खंड मंदिर माला’ योजना के तहत प्रमुख धार्मिक स्थलों हाट कालिका धाम और पाताल भुवनेश्वर गुफा का दौरा किया। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर जनपदवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं, सुरक्षा, सुविधाओं और चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। हाट कालिका में उन्होंने सफाई, पेयजल, शौचालय और पार्किंग सुविधाओं का जायजा लेते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। महाकाली समिति की मांग पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को मंदिर समीप पार्किंग का विस्तृत प्लान बनाने को कहा।
पाताल भुवनेश्वर में डीएम ने प्रवेश–निकास मार्ग, प्रकाश व्यवस्था और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह प्राचीन गुफा धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर भी है, जिसका संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और सुदृढ़ मार्गदर्शन तंत्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि मानस खंड मंदिर माला का उद्देश्य कुमाऊँ के धार्मिक स्थलों को एक सुव्यवस्थित आध्यात्मिक-पर्यटक परिपथ के रूप में विकसित करना है। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) के साथ समन्वय में गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरे करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत, जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गंगोलीहाट का दौरा किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने स्मार्ट वर्क, हार्ड वर्क, टाइम मैनेजमेंट और सही अप्रोच अपनाने के साथ निरंतर प्रयास को सफलता की कुंजी बताया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट यशवीर सिंह, तहसीलदार, नगर पालिका अध्यक्ष विमल रावल, महाकाली मंदिर समिति अध्यक्ष हरगोविंद रावल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।