पिथौरागढ़: इंटर कॉलेज में कानूनी जागरूकता, नालसा योजना की जानकारी

पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ की सचिव मंजू देवी ने सरस्वती देव सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर लगाया।
उन्होंने छात्रों को नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 की जानकारी दी। इसका उद्देश्य असंगठित श्रमिकों को निःशुल्क कानूनी सहायता और न्याय दिलाना है। सचिव ने सड़क सुरक्षा, नशीले दवाओं के दुरुपयोग और नालसा हेल्प लाइन 15100 के बारे में भी बताया, साथ ही नशा उन्मूलन पम्पलेट भी वितरित किए।