स्कूल भवन की छत लकड़ी की एक बल्ली के भरोसे

पिथौरागढ़। देवलथल बसौड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय के जीर्णशीर्ण हो चुके भवन को सरकारी तंत्र भूल गया है। लंबे समय बीतने के बाद भी इस विद्यालय का सुधारीकरण नहीं हो सका है। वर्तमान में विद्यालय की छत लकड़ी के एक बल्ली के भरोसे है। खतरे को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने अध्ययनरत बच्चों को पंचायत घर में शिफ्ट किया है। पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने बताया कि बसौड़ प्राथमिक विद्यालय का संचालन इन दिनों पंचायत घर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का भवन लंबे समय से खस्ताहाल है। अभिभावक लगातर भवन सुधारीकरण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। कहा कि मानसून काल को देखते हुए विद्यालय को पंचायत घर में शिफ्ट किया गया है। अध्ययनरत छह छात्राओं को पंचायत घर में ही पढ़ाया जा रहा है। जगदीश ने जल्द ही विद्यालय भवन का सुधारीकरण न होने प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर प्रधानाध्यापिका निशा लोहिया का कहना है कि उच्च अधिकारियों को पत्र देकर विद्यालय भवन की स्थिति से अवगत कराया गया है।