क्यों आखिर महिला ने काली नदी में मारी छलांग

पिथौरागढ़। पड़ोसी देश नेपाल के दार्चुला में एक महिला काली नदी में कूद गई‌। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। भारतीय क्षेत्र धारचूला काली नदी पार नेपाल का दार्चुला शहर बसा हुआ है। शाम के समय में एक महिला को काली नदी किनारे खड़े देख लोग अचंभे में पड़ गए। उन्होंने महिला से नदी से दूर होने को कहा, लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी।देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।‌ लोगों ने इसकी सूचना नेपाल पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचाने का प्रयास किया। एक कर्मचारी चोरी छिपे महिला के करीब पहुंचा भी, लेकिन महिला ने उसे देखते ही काली नदी में कूद मार दी। जिसके बाद उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है। महिला की खोजबीन की जा रही है। नदी में कूद मारने का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। इधर आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के कारण महिला ने यह कदम उठाया है।