शिक्षक को स्कूल से विदा लेते देख फूट-फूट कर रो पड़े शिष्य, गुरुजी भी हुए भावुक 

पिथौरागढ़। जनपद के जीआईसी शैलकुमारी में गुरु और शिष्यों में अटूट प्रेम देखने को मिला। एक शिक्षक की विदाई पर छात्र-छात्राएं फूट-फूट कर रोने लगे। अपने शिष्यों का ये लगाव देखकर शिक्षक के भी आंखों से आंसू छलक आए। इस प्यार और सम्मान को देख शिक्षक ने कहा कि इस निश्छल प्रेम के लिए वह ताउम्र ऋणी रहेंगे। नगर के पंडा क्षेत्र में रहने वाले चंद्रमोहन पुजारा जीआईसी शैलकुमार में पिछले तीन सालों से बतौर गेस्ट टीचर कार्यरत थे। विद्यालय में स्थाई नए प्रवक्ता की तैनाती होने पर शिक्षा विभाग ने उनकी सेवा समाप्त कर दी है। बीते सोमवार को विद्यालय प्रबंधन ने उनके लिए विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कई छात्र-छात्राएं भावुक हो उठे और विद्यालय से अपने प्रिय शिक्षक को जाता देख रोने लगे।व और नम आंखें लिए छात्र-छात्राओं ने उन्हें घेर लिया।  दरअसल पढ़ाई के अलावा वह छात्र-छात्राओं को खेलकूद के लिए प्रेरित करते, नई-नई प्रार्थना करवाते, साथ ही उन्हें हारमोनियम भी सीखाते थे। साथी अन्य शिक्षकों ने कहा कि छात्र-छात्राओं का उनके साथ एक आत्मिक रिश्ता बन गया था।विदाई कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दौलत राम, शिक्षक मनोज वर्मा, भरत शर्मा, बसंत गिरी, नरेंद्र कुमार, तनुजा जोशी, हेमलता महर, रीता पंत आदि मौजूद रहे।

—–