देहरादून। क्या दमकल वाहन को भी घर में पानी भरने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सवाल देहरादून स्थित ईसी रोड के वाशिंदों के दिलो दिमाग में कौंध रहा है। लोग हैरान है कि आखिर फायर ब्रिगेड के वाहन से घर में पानी भी भरा जा सकता है। इसी तरह का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर का है। उनका घर ईसी रोड में है। फायर ब्रिगेड का वाहन जब महराष्ट्र कैडर की आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर में पानी भर रहा है तो लोगों में कौतुहल पैदा हो गया। किसी ने वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आला अधिकारियों ने भी इसका संज्ञान लिया। इधर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा कि एक घर में घरेलू एलपीजी गैस लीकेज की सूचना पर फायर टीम मौके पर गयी थी।उस घर में दो बुजुर्ग रहते हैं। पानी डालकर न्यूटल किया गया। बता दें कि आईपीएस अधिकारी अर्चना महाराष्ट्र की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हैं। उनके किस्से आपको महाराष्ट के कई क्षेत्रों में सुनने को मिल जाएंगे। उनकी पहचान सुपरकॉप के तौर पर होती है। 2014 में एक फिल्म आई थी मर्दानी जो इन्हीं की जिंदगी से प्रेरित है। अर्चना मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं।