यहां घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला को बाघ ने मार डाला

 

रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ क्षेत्र में घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला पर बाघ ने हमला कर मार डाला। दिया। जानकारी के अनुसार, कालागढ़ की वर्ग चार कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय टीना पत्नी नितिन बुधवार रात करीब आठ बजे घर के आंगन में बर्तन धो रही थी। इसी बीच अचानक दीवार फांदकर आए बाघ ने उनपर हमला कर दिया। टीना के चिल्लाने की आवाज सुन पति नितिन और आसपास के लोगों ने शोर मचाकर बाघ को भगाया। इसके बाद परिजन और सीटीआर अधिकारी टीना को यूपी के बिजनौर जिला स्थित अफजलगढ़ पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर  कालागढ़ की एसडीओ डॉ. शालिनी जोशी ने घटना के बाद ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने बताया कि हिंसक बाघ को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप और ड्रोन की मदद ली जा रही है। मृतक के परिजनों को मदद दिलाई जाएगी।