यहां जिम के ट्रेड मिल पर दौड़ते-दौड़ते युवक की हो गई मौत

दिल्ली। गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ लगाते समय एक युवक की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव महरौली स्थित पीआर एनक्लेव में 42 वर्षीय जलेंद्र सिंह पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। वह निजी बीमा कंपनी में एजेंट थे। जलेंद्र सिंह रोजाना की तरह शुक्रवार तड़के महरौली अंडरपास के सामने जिम में कसरत करने गए। ट्रेड मिल पर दौड़ते वक्त वह अचानक जमीन पर गिर गए। बगल में कसरत कर रहे युवक ने सीपीआर और हार्ट पंपिंग दी, लेकिन होश नहीं आया।आनन-फानन में बयाना गांव निवासी जिम मालिक कपिल और महरौली निवासी अमित उन्हें नजदीक के मणिपाल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने का अंदेशा जताया है। एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ हो सकेगी। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।