यहां स्कूल जा रहे बच्चों ने पेड़ में लटका देखा महिला का शव


चंपावत। लोहाघाट गुमदेश क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा। पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि महिला की शिनाख्त बिल्दे गांव निवासी गीता देवी (43) पत्नी हरीश चंद्र के रूप में हुई है। सोमवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चों ने पेड़ में महिला का शव लटका देखा। उन्होंने सरपंच मनोज और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके में पहुंच गए। परिजनों ने पंचेश्वर कोतवाली में घटना की जानकारी दी। कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच एसआई पिंकी धामी को सौंपी गई है।
——-