यहां जंगल में युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा 

पिथौरागढ़। थल में एक युवती से जंगल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा युवती के गर्भवती होने पर सामने आया।गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 28 जुलाई को तहसील क्षेत्र के व्यक्ति ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। उक्त व्यक्ति का आरोप था कि अनिल कुमार उर्फ अनिया-अन्नू नामक एक युवक ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी उनकी बेटी को जबरन जंगल ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। कहा कि उनकी बेटी सात से आठ माह की गर्भवती भी हो गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर मामले की विवेचना एसआई प्रियंका मौनी को सौपी गई। गुरुवार को पुलिस ने घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।टीम में अपर उपनिरीक्षक मोहन सिंह रावत, हेड कांस्टेबल जगदीश फर्त्याल, सुरेश चन्द्र शामिल रहे।