स्कूल का नाम अटल उत्कृष्ट और विद्यालय में पढ़ाने को शिक्षक नहीं, आंदोलन कर रहे अभिभावक


पिथौरागढ़। बलुवाकोट में जीआईसी विद्यालय को दर्जा तो उत्कृष्ट विद्यालय का है, लेकिन यह स्कूल शिक्षकों के लिए जूझ रहा है। रविवार को चौथे दिन भी एसएमसी अध्यक्ष पुष्कर सिंह,एनएसयूआई अध्यक्ष पंकज मेहरा व अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीण अनशन में डटे रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। वह लगातार विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन नियुक्ति की मांग उठा रहे हैं, लेकिन कोई राहत नहीं मिल रही। कहा कि विद्यालय में प्रवक्ताओं के छह पद स्वीकृत हैं। भौतिक विज्ञान के शिक्षक को दूसरे विद्यालय में अटेच किया गया है। अन्य विषय अंगेजी, जीवविज्ञान, गणित, भूगोल, राजनीतिशास्त्र के शिक्षकों के पद लंबे समय से खाली हैं। कह कि सहायक अध्यापकों के भी दो पद रिक्त चल रहे हैं। अनशन में प्रधान पूरन ग्वाल, डॉ. रमेश चंद, पूर्व ग्राम प्रधान हरीश आर्या, पूर्व ग्राम प्रधान घनश्याम पंत, शेर सिंह कठायत, महेश, गोपाल राम, त्रिलोक राम, कलावति देवी, दीपा देवी, रजनी देवी, ममता देवी, बिंदु देवी, सीता देवी, बंशी वर्मा, रामी राम, खीम राम, जय राम, पार्वती देवी, उदय बिष्ट, पुष्कर बिष्ट, पूरन राम, कमान कठायत
——–