कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रथम दल का पिथौरागढ़ में भव्य स्वागत

पिथौरागढ़। कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के प्रथम दल का शनिवार को जिला प्रशासन ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। पर्यटन आवास गृह पिथौरागढ़ परिसर में ढोल-दमऊ और बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठा।

श्रद्धालु यात्रियों का आत्मीय अभिनंदन छोलिया नृत्य दल की मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया। पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने तिलक और आरती कर, पुष्पवर्षा तथा फूलमालाएं पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया।

45 यात्रियों का पहला दल

प्रथम दल में कुल 45 यात्री शामिल हैं, जिनमें 32 पुरुष एवं 13 महिलाएं हैं। यात्रियों में विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु शामिल हैं।

यात्रा का आयोजन पांच साल बाद

बता दें कि यात्रा का आयोजन पांच साल बाद हो रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2019 से स्थगित कैलाश मानसरोवर यात्रा को इस वर्ष पुनः आरंभ किया गया है।

इस अवसर पर आई. जी. संजय गुंज्याल, 119 ब्रिगेड के ब्रिगेडियर गौतम पठानिया, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, एसडीएम सदर मनजीत सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।