यहां जमीन के विवाद में भतीजे ने चाकू मारकर चाची को उतारा मौत के घाट

हल्द्वानी। कुल्यापुरा क्षेत्र में एक भतीजे ने अपनी चाची को चाकू मारकर घायल कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जमीन संबंधी विवाद के कारण भतीजे ने यह जानलेवा कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार कुल्यालपुरा में कुसुम गुप्ता नामक एक महिला अपने परिवार के साथ रहती हैं। जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को भतीजे गौरव गुप्ता ने उन्हें चाकू मार दिया। आसपास के लोग आनन-फानन में महिला को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। कोतवाल उमेश मलिक का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
———