पहाड़ के लाल ने भारत माता की रक्षा को दी शहादत

चंपावत। जनपद के सुई गांव निवासी असम राइफल के जवान 55 वर्षीय गुणानंद चौबे मणिपुर में शहीद हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त की सुबह उग्रवादियों के द्वारा किए गए अचानक हमले में गुणानंद चौबे शहीद हुए । उनके शहीद होने की खबर सुनकर उनके गांव सुई सहित समूचे लोहाघाट क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, असम राइफल में तैनात शहीद गुणानंद चौबे पुत्र हरिदत्त चौबे का परिवार दिल्ली में रहता है और उनके भाई लोहाघाट के सुई में रहते हैं। शहीद अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और दो बेटी छोड़ गए हैं। उनका पोस्टमार्टम व अन्य जरूरी कार्यवाही की जा रही है, अभी उनका पार्थिव शरीर परिजनों को नहीं सौंपा गया है। उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा या फिर सुई में इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।