पिथौरागढ़। सीमांत में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार की सुबह जीआईसी क्षेत्र में उसका शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद के चलते महिला की ओर से आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आई है, पुलिस जांच कर रही है। सुबह नगर के जीआईसी क्षेत्र में आबादी के करीब ही पेड़ से महिला का शव लटका मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना के बाद कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। शव की पहचान शिवानी (22) के तौर पर हुई। कोतवाल यादव ने बताया कि मृतका शिवानी का डेढ़ वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था। वह यहां जीआईसी क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी। मृतका का पति मैदानी क्षेत्र में निजी सेक्टर में काम करता है। उसे घटना की सूचना दे दी गई है। कोतवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका की अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
—