पिथौरागढ़। आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस को भी कारोबारियों ने एक बाजार का रूप दिया है। दो दशक पूर्व तक स्कूली छात्र-छात्राएं जहां तख्ती (गत्ते से बना हुआ)में स्वंय तिरंगा बनाकर 15अगस्त को प्रभात फेरी लगाते थे, अब तख्ती की जगह कागज, कपड़े से निर्मित तिरंगो ने ले ली है। इसके अलावा तिरंगे के तीन रंगों से निर्मित बाजार में हेयर बैंड से लेकर इयर रिंग, हैंड बैंड भी ब्रिकी हो रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बदलते वक्त ने व्यापारियों ने स्वतंत्रता दिवस के रूप में एक नया बाजार दिया है।सीमांत का बाजार इन दिनों स्वतंत्रता दिवस सामाग्री से गुलजार है। दुकानों के साथ ही जगह-जगह सड़क किनारे लोग स्वतंत्रता दिवस का सामान बेच रहे हैं। तिरंगा, बैच, हेयर बैंड, रबड़ बैंड, हैंड बैंड, इयर रिंग, क्रोरम, टी-शर्ट, टॉपी आदि से दुकानें सजी हुई हैं। रोजाना बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंचकर इन सामाग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं। मंगलवार को भी स्कूली बच्चों से लेकर अन्य लोग इन सामाग्रियों की खरीदारी करते नजर आए। बाजार में विभिन्न प्रकार के तिरंगे ब्रिकी को मौजूद हैं। व्यापारी नवनीत सिंह उर्फ भोलेभाई ने बताया कि पांच से लेकर 450 तक के तिरंगे उपलब्ध हैं। इसके अलावा टी-शर्ट भी 100 से लेकर 180 रुपये तक की रेंज में बिक रही हैं। हेयर बैंड भी 20 से 50 रुपये में बिक रहे हैं।