पिथौरागढ़ के चिकित्सक हड़ताल में जाने से बढी दिक्कत

पिथौरागढ़। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में देश भर में डॉक्टरों ने विरोध किया है। पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल,महिला अस्पताल सहित अन्य जगहों पर अस्पताल में डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ कर्मियों ने अस्पताल में काम बंद धरना प्रदर्शन किया। डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से अस्पताल में ओपीडी सुविधाएं पूरी तरह से ठप हो गई। इससे मरीजों को भारी परेशानी देखने को म‍िली। धारचूला,मुनस्यारी,गंगोलीहाट सहित अन्य कई और अस्पतालों में भी हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। प्रदर्शनकारी रेजिडेंट चिकित्सक सरकार से सुरक्षा व आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल, एमएसवीपी, छात्र मामलों के डीन और चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी के अलावा घटना के दिन ड्यूटी पर मौजूद असिस्टेंट सुपर सपोर्ट समेत कई और बड़े अधिकारियों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।