पिथौरागढ़। शहर के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार यानि आज आमजन को बिजली कटौती के लिए जूझना पड़ेगा। टाउन द्वितीय फीडर में 11केवी लाइन का अनुक्षरण कार्य होना है, जिस कारण यूपीसीएल ने बिजली कटौती करने का निर्णय लिया है। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल ने बताया कि पांडेगांव, बजेटी, न्यू बजेटी, पौंण,पपदेव क्षेत्र में सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती पूर्ण या आंशिक तौर पर रहेगी। बिजली कटौती शुक्रवार से आगामी रविवार 25अगस्त तक निर्धारित समय तक जारी रहेगी।
————–