पिथौरागढ़ के पंकज टम्टा ने हासिल की बड़ी सफलता, सहायक कमान्डेंट के पद पर चयन

पिथौरागढ़ । मजिरकांडा निवासी पंकज टम्टा का भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में सहायक कमान्डेंट (परिवहन) के पद पर चयन हुआ है। पंकज ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई एशियन एकेडमी पिथौरागढ़ से और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई विपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वाराहाट से की। इसके अलावा उन्होंने कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर पंतनगर से थर्मल इंजीनियरिंग में एमटेक किया है।

वर्तमान में पंकज केन्द्रीय सचिवालय नई दिल्ली वित्त मंत्रालय में एकाउन्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता जगदीश प्रसाद टम्टा विकासखंड कनालीछीना में प्रखंड विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और माता गृहिणी हैं।

पंकज ने अपनी सफलता श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और मित्रो को दिया।