500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर, दिया स्वच्छता का संदेश

 

पिथौरागढ़। स्वच्छता की सेवा-2024 पखवाड़ा के तहत पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में खेल विभाग, शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग और नेहरू युवा केंद्र ने भाग लिया।

छात्र-छात्राओं ने “स्वच्छता ही सेवा” का स्लोगन के साथ मानव श्रृंखला बनाई और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई और स्वच्छता के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया गया।