पिथौरागढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एच. एस. ह्यांकी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगरपालिका हाल (नगर निगम) में पर्यावरण मित्रों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क हेल्थ कैंप आयोजित किया जिसमे 200 से अधिक पर्यावरण मित्रों और उनके परिजनों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर आदि जांचें कर दवा वितरित की गई।
अधिकतर मरीज फंगल इन्फेक्शन और वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. आशु अवस्थी, डॉ. हिमांशी चंद, फार्मासिस्ट जीवन बिष्ट, सीएचओ भारती वर्मा, नितेश बिष्ट शामिल रहे।