नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़।  पिथौरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 साल की नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है।

पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई कर रही है।

पिथौरागढ़ कोतवाली प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि दो दिन पहले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से लापता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका को ढूंढने के लिए पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस की जांच में सामने आया कि नाबालिग लड़की को मो. कैफ निवासी सराफान खतौली मुजफ्फरनगर यूपी बहला-फुसलाकर भगाया गया था। पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद कैफ को खतौली मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया।