पिथौरागढ़ में एंरिचमेंट प्रोग्राम इन क्वांटम मैकेनिक्स शुभारंभ

पिथौरागढ़। एलएसएम कैंपस पिथौरागढ़ में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित तीन सप्ताह के एंरिचमेंट प्रोग्राम इन क्वांटम मैकेनिक्स का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की कोर्स समन्वयक डॉ. गरिमा पुनेठा ने कोर्स की जानकारी दी।

मुख्य वक्ता दीपक भट्ट, जो हरियाणा में फिजिक्स वाला के रूप में कार्यरत हैं, ने क्वांटम मैकेनिक्स के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

कार्यक्रम में डिराक के क्वांटम यांत्रिकी के अमूर्त सूत्रीकरण, राज्य की अवधारणा, फोटॉन ध्रुवीकरण प्रयोग, और अनिश्चितता संबंधों पर चर्चा होगी।

60 से अधिक आवेदनों में से विभिन्न जिलों के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भाग लिया, जिनमें पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, हल्द्वानी शामिल हैं।

कैंपस निदेशक डॉ. हेम चंद्र पाण्डेय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।