
शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन, न्यू बियर शिवा स्कूल के 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वालों की संख्या 63 से अधिक
पिथौरागढ़। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में पिथौरागढ़ के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। न्यू बियर शिवा स्कूल के 63 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं।
न्यू बियर शिवा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने फिर दिखाई अपनी ताकत
न्यू बियर शिवा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। दर्शित पुनेठा ने सबसे अधिक 97.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। साची चिलकोटी ने 96.8 फीसदी और हिमानी भट्ट ने 96.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया टॉप
केंद्रीय विद्यालय के दो छात्र जतिन महर और मुदित पांडेय ने एकसमान 97.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही जिला भी टॉप किया है। सिद्धार्थ जोशी ने 97 फीसदी और दिपेश भंडारी ने 96.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
अन्य विद्यालयों के परिणाम
जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल: हुसैन शेख ने 97.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। वैष्णवी चौहान ने 97 फीसदी और आशुतोष साह ने 96.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
डॉन बॉस्को: अक्षिता जोशी ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। जिया भंडारी ने 94.8 फीसदी और शैलेष चंद ने 93.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
एशियन एकेडमी: स्नेहा जोशी ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। आस्था कुमारी ने 94.6 फीसदी और कनिष्का चौहान व अभिनव पांडेय ने 94.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों ने दी बधाई
न्यू बियर शिवा स्कूल, एशियन एकेडमी, डॉन बास्को, केंद्रीय विद्यालय, जनरल बीसी जोशी पब्लिक स्कूल के के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की मेहनत का परिणाम है।