अंतर्राष्ट्रीय खबर। चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में एक बेहद महत्वपूर्ण और आकर्षक दृश्य देखने को मिला। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित अन्य सदस्य देशों के नेता एक ही मंच पर एकत्रित हुए।

यह आयोजन वैश्विक भू-राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। एक तरफ जहां भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी है, वहीं रूस और पाकिस्तान के साथ भी विभिन्न रणनीतिक और कूटनीतिक मुद्दे मौजूद हैं। ऐसे में इन सभी प्रमुख नेताओं का एक साथ मंच साझा करना, अंतरराष्ट्रीय संबंधों में सहयोग और संवाद के महत्व को रेखांकित करता है।
यह शिखर सम्मेलन सदस्य देशों के बीच सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा का एक मंच है। इस तरह के आयोजनों से वैश्विक नेताओं को द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों के माध्यम से आपसी समझ और संबंधों को बेहतर बनाने का अवसर मिलता है।