पिथौरागढ़। खेल एवं युवा मामलों के विशेष प्रमुख सचिव और अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा ने आज पिथौरागढ़ के सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने स्टेडियम की सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया और खेल सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सिन्हा ने कोच, स्टाफ और खिलाड़ियों से बात की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगातार अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक गोविंद बल्लभ जोशी और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।
