पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के सख्त निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत, पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती देर रात कोतवाली पुलिस ने एक टैक्सी से 360 कैन अवैध बियर बरामद कर एक तस्कर को मौके पर गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कमलेश चन्द्र और एसओजी टीम (हे.का. दीपक खनका, का. सोनू कार्की, का. गोविन्द रौतेला, का. प्रकाश नगरकोटी) ने मुखबिर की उपयुक्त सूचना पर घण्टाकरण क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग शुरू की।
चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध टैक्सी को रोककर उसकी तलाशी ली गई। पुलिस टीम को टैक्सी के अंदर छिपाकर रखी गई 15 गत्ते की पेटियों में कुल 360 कैन अवैध बियर मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टैक्सी चालक और बियर तस्कर किरन कुमार कोहली पुत्र शोबन राम, निवासी ग्राम सलकोट खटीगांव, पिथौरागढ़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बरामद अवैध बियर को जब्त कर लिया है और अभियुक्त किरन कुमार कोहली के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
