आतिशबाजी बाजार में सुरक्षा चाक-चौबंद: एसपी रेखा यादव के निर्देश पर फायर सर्विस ने किया औचक निरीक्षण

पिथौरागढ़। दीपावली पर्व को देखते हुए एसपी रेखा यादव के सख्त निर्देश पर, फायर सर्विस की टीम ने आज देव सिंह ग्राउंड, वड्डा, कासनी स्थित आतिशबाजी मार्केट में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने पटाखा बाजार की अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं, स्टॉलों के लाइसेंस तथा अनिवार्य सुरक्षा उपकरणों की गहनता से जाँच की।निरीक्षण के दौरान, टीम ने सभी विक्रेताओं और स्टॉल संचालकों को फायर सेफ्टी नियमों के अनिवार्य पालन के लिए सचेत किया। टीम ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा मानकों से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जाँच में कई स्टॉलों पर अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर), रेत की उपलब्धता और पर्याप्त पानी की व्यवस्था नदारद मिली। ऐसे स्टॉल संचालकों को तत्काल प्रभाव से सुधार करने और निर्धारित सुरक्षा उपकरण जुटाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विक्रेताओं को सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
फायर सर्विस टीम ने पटाखा विक्रेताओं को आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों और आपातकालीन उपायों की विस्तृत जानकारी दी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बाजार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और नागरिक सुरक्षित ढंग से खरीदारी कर सकें।
नागरिकों से विशेष अपील: सुरक्षित दीपावली मनाएं
फायर सर्विस ने इस मौके पर आम जनता से भी सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील की है:
👉 खुले और सुरक्षित स्थान पर ही पटाखों का इस्तेमाल करें।
👉 छोटे बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें, हमेशा वयस्कों की निगरानी अनिवार्य है।
👉 पटाखे जलाते समय पास में पानी की बाल्टी, रेत अथवा अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें।
👉 बिजली के तारों, गैस सिलेंडर या अन्य ज्वलनशील पदार्थों के समीप आतिशबाजी से बचें।
👉 किसी भी आकस्मिक आग लगने की घटना की सूचना तत्काल आपातकालीन नंबर 112 पर दें।