
पिथौरागढ़।आपकी आदत घर और दुकान का कूड़ा सड़क पर फेंकने की है तो सुधर जाइए।अब नगरपालिका ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए शहर में सोलर संचालित सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है। इसके लिए शहर भर में 12 स्थान भी चिह्नित किए गए हैं, जहां पर सबसे अधिक कूड़ा सड़कों पर फेंका जा रहा है। नगर को स्वच्छ रखने के लिए पालिका ने जगह-जगह कूड़ेदान लगाए हैं। इसके बाद भी कुछ लोग कूड़ेदानों का इस्तेमाल नहीं करते और कूड़ा सड़क पर फैला देते हैं। कई लोग सुबह-शाम अंधेरे में अपने घरों की बालकिनी से थैले में कूड़ा एकत्र कर सड़क पर ही फेंक देते हैं। इससे शहर में गंदगी के साथ ही राहगीरों को भी दिक्कत होती है। बीती सोमवार रात आठ से लेकर साढ़े 11 बजे तक एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा, ईओ राजदेव जायसी ने पालिका टीम के साथ शहर का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने सिल्थाम से लेकर गांधी चौक, सिमलगैर, महात्मा गांधी मार्ग, चिमिस्यानौला, अपटेक, गुप्ता तिराहा, केएमओयू स्टेशन तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को सड़क किनारे कूड़ा डालते हुए पकड़ा। उन्होंने लोगों को समझाते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की हिदायत दी और कूड़े का निस्तारण कूड़ेदान में करने को कहा। बाद में उन्होंने वाहन से कुमौड़, विण, दौला, धनौड़ा, रई का भी वाहन से भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। टीम में गौरव अग्रवाल, विकास कुमार आदि मौजूद रहे। इधर ईओ राजदेव जायसी का कहना है कि शहर में कुछ लोग कूड़े का निस्तारण कूड़ेदान में न करके सड़क किनारे कर रहे हैं। रात में पैदल भ्रमण के दौरान ऐसे कुछ लोगों को पकड़ा है। इसे देखते हुए सोलर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि शहर को स्वच्छ बनाए जा सके।
यहां प्रस्तावित हैं सोलर सीसीटीवी कैमरे लगने
मल्टी स्टोरी पार्किंग के पास, गांधी चौक, कोतवाली गेट, जिला अस्पताल के पास, लिंकरोड, जाखनी तिराहा, घुगपोड़ बैंड, सिनेमा लाइन, कृष्णापुरी, कुंडीखोला नाले के समीप चिह्नित किए हैं।