पिथौरागढ़। आगामी परिषदीय परीक्षा 2026 को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में बुधवार को केन्द्र निर्धारण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी कक्ष में हुई इस बैठक में परीक्षा को सुचारू, नकलविहीन एवं सुरक्षित संचालन के लिए अधिकारियों को कड़े दिशानिर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 85 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं। इस वर्ष कोई भी नया परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है। हालांकि, परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पय्या पौड़ी वाला परीक्षा केन्द्र को स्थानांतरित कर अब मल्ला लुम्ती कर दिया गया है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 9538 छात्र
बैठक में परीक्षार्थियों की संख्या का ब्यौरा भी पेश किया गया। जनपद में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर पर सम्मिलित होने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या 9538 है।
हाईस्कूल: कुल 4877 परीक्षार्थी
संस्थागत: 2465 बालक, 2359 बालिकाएँ
व्यक्तिगत: 35 बालक, 18 बालिकाएँ
इंटरमीडिएट: कुल 4661 परीक्षार्थी
संस्थागत: 2221 बालक, 2339 बालिकाएँ
व्यक्तिगत: 55 बालक, 46 बालिकाएँ
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की भी सटीक संख्या शीघ्र अति शीघ्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए, ताकि परीक्षा संबंधी समग्र तैयारी की जा सके।
परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की इस बैठक में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत, प्रधानाचार्य रा.इ.का. भड़कटिया एवं एस.डी.एस. रा.इ.का. पिथौरागढ़ के अधिकारी उपस्थित रहे।

