सड़क किनारे खड़े अनुपयोगी वाहनों पर चला नगर निगम का डंडा, ऐंचोली और रई समेत कई इलाकों में निरीक्षण

पिथौरागढ़। नगर निगम ने शहर की सड़कों को अतिक्रमण और अनुपयोगी वाहनों से मुक्त कराने के लिए आज बड़ा अभियान चलाया। निगम की टीम ने ऐंचोली, रई, गैस गोदाम के पास, कुमौर और चंद्रभागा जैसे प्रमुख इलाकों में सघन निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर सड़क किनारे लावारिस की तरह खड़े पुराने और अनुपयोगी वाहन (कबाड़) पाए गए, जिनके कारण यातायात बाधित हो रहा था और दुर्घटना का खतरा बना हुआ था।
स्वामियों को अंतिम चेतावनी, नहीं तो होगी कार्रवाई
निगम टीम ने मौके पर ही ऐसे अनुपयोगी वाहनों के स्वामियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्हें साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्र अति शीघ्र अपने वाहनों को सड़क किनारे से हटा लें। नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि निश्चित समय-सीमा के भीतर इन वाहनों को नहीं हटाया गया, तो निगम द्वारा नियमानुसार आवश्यक वैधानिक और दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसमें वाहन को जब्त करना या हटाना शामिल हो सकता है।
निरीक्षण अभियान में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजेश बुधानी, कर एवं राजस्व निरीक्षक ललित कुमार, लता पंत एवं रश्मि रावत उपस्थित रहे।