टनकपुर में लगा बहुद्देशीय जनसेवा शिविर, 3600 से अधिक लोगों को मिला योजनाओं का लाभ

टनकपुर। न्याय पंचायत मोहनपुर स्थित गांधी मैदान में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के तहत बहुद्देशीय जनसेवा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह रहे। शिविर का उद्देश्य शासन-प्रशासन को आमजन के द्वार तक पहुंचाना और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित व पारदर्शी लाभ देना रहा।

शिविर में 30 से अधिक विभागों ने एक ही छत के नीचे सेवाएं प्रदान कीं। मौके पर 183 लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड बनाए गए, 22 बीपीएल प्रमाण पत्र जारी किए गए और वृद्धा व विधवा पेंशन के चार प्रकरणों का निस्तारण किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने नेत्र व सामान्य जांच की, समाज कल्याण विभाग ने पेंशन सेवाएं दीं, जबकि कृषि, पशुपालन, श्रम, सहकारिता, उद्योग और खाद्य पूर्ति विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी और लाभ उपलब्ध कराया।

महिला सशक्तिकरण, सैनिक कल्याण, आपदा प्रबंधन, साइबर अपराध जागरूकता, नशा मुक्ति, आधार कार्ड संशोधन व समान नागरिक संहिता पंजीकरण जैसी सेवाएं भी लोगों को दी गईं। शिविर के माध्यम से 3636 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिला।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्टालों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद किया और 100 से अधिक शिकायतों को सुनते हुए अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसेवा शिविरों का लक्ष्य जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है।