पिथौरागढ़। धारचूला अंतरराष्ट्रीय झूलापुल में दो दिन पूर्व 22 लाख से अधिक धनराशि के साथ पकड़े गए नेपाली मूल के युवक मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। नेपाली युवक के पास से बरामद धनराशि मुवानी के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की थी। एसपी रेखा यादव ने बताया कि नेपाली युवक नवीन धामी भवन की खिड़की तोड़कर बैंक में घुसा और फिर धन चुराकर भाग गया। बीते गुरुवार को वह धन लेकर नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन जब तक वह झूलापुल पार कर नेपाल पहुंचता, जांच के दौरान एसएसबी ने उस पकड़ लिया। अगर युवक झूलापुल पार कर नेपाल पहुंच जाता तो फिर उसे पकड़ना बेहद मुश्किल साबित होता।