पिथौरागढ़। मूनाकोट में महाविद्यालय की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। शनिवार को कुलोमणि पंत,चंचल सिंह,पुष्कर सिंह,भीम सिंह गोबाडी,हरीश चंद्र जोशी,आशीष शर्मा क्रमिक अनशन पर बैठे। अनशनकारियों का शंकर सिंह खडायत,महेश भट्ट,भूपेंद्र चंद,पुष्कर सिंह,चंचल सिंह बोहरा,भूपाल चंद ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। पंचम दिवस में योगेश चंद,दिवाकर जोशी,पुष्कर सिंह,भुवन जोशी,शंकर खडायत ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत मूनाकोट ही न्यासंगत स्थान है। सरकार से वार्ता कर मूनाकोट में महाविद्यालय बनाने का आह्वान किया। क्रमिक अनशन में भाजयुमो अध्यक्ष हरीश रावत ने भी समर्थन किया। पांचवे दिन 40 लोगों ने आंदोलन को प्रत्यक्ष समर्थन दिया है।