
बागेश्वर। सरयू नदी में नहाने गया एक नौवीं का छात्र बह गया। पुलिस ने रेस्क्यू कर छात्र को सुरक्षित नदी से निकाला। जिला अस्पताल में छात्र का इलाज चल रहा है जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय शुभम कुमार अपने अन्य दो साथियों के साथ सरयू नदी किनारे नहाने गया। एकाएक शुभम बह गया। छात्र को बहता देख पास में ही खड़े एक युवक ने उसे बचाने को नदी में कूद मार दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की फायर टीम भी मौके पर पहुंच गई।