पिथौरागढ़। विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा अब ऑक्सीजन के कारण भविष्य में श्रद्धालुओं के लिए बंद नहीं होगी। प्रशासन यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहा है। शुक्रवार को नगर के जिला कार्यालय सभागार में डीएम रीना जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण पुरातत्व विभाग के निर्देश पर इन दिनों गुफा को बंद किया गया है। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को पाताल भुवनेश्वर में ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिए भूमि चयनित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के बाद पाइप के जरिए गुफा में ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने विद्युत व्यवस्था, सीसी कैमरे, मंदिर परिसर में डिस्प्ले, इनफॉरमेशन सेंटर निर्माण के अलावा प्रस्तावित ध्यान केंद्र निर्माण, एप्रोच रोड कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ नंदन कुमार, सीएमओ हीरा सिंह ह्यांकी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य आदि मौजूद रहे।
———