सरकारी अस्पतालों में आज से बदल जाएगा शुल्क, 570 का नहीं 323रु में होगा अल्ट्रासाउंड

पिथौरागढ़। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आज यानि शुक्रवार से इलाज की नई दरें लागू हो जाएगी। सरकार ने अस्पतालों में पड़ने वाले शुल्क में कटौती का निर्णय लिया है। जिसके बाद लोगों को अब सस्ता इलाज मिलेगा‌ रोगियों को पर्ची शुल्क से लेकर भर्ती होने व अन्य जांचों के लिए पूर्व की अपेक्षा कम जेब ढीली करनी होगी। पहले जहां अस्पताल में भर्ती होने के लिए ही रोगी को 145 रुपये खर्च करने पड़ते थे, अब इसके लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा। जनपद के जिला अस्पताल, महिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में आज यानि शुक्रवार से शुल्क की नई दरें लागू हो जाएंगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि शुल्क की नई दरें बढ़ने की बजाए कम हो रही हैं। दरअसल पूर्व तक प्रतिवर्ष शुल्क दर में दस फीसदी वृद्धि करने का नियम था। वित्तीय वर्ष की शुरूआत यानि एक अप्रैल से शुल्क बढ़ोत्तरी होती थी। वर्ष 2020 में कोविड काल के दौरान से सरकार ने इस शुल्क में वृद्धि नहीं की। वहीं अब सरकार ने अस्पताल में होने वाली अधिकतर जांचों, भर्ती शुल्क कम कर दी हैं। जिला अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रवि जोशी ने बताया कि ओपीडी पर्ची का शुल्क जहां पूर्व तक 28 रुपये था, अब घटकर 20 रुपये हो गया है। 570रुपये में होने वाली अल्ट्रासाउंड जांच के लिए भी लोगों को 323 रुपये चुकाने होंगे, यानि की 247 रुपये कम। ऐसे ही ईसीजी जांच भी 145 की बजाए अब 50 रुपये में हो जाएगी। छाती का एक्स-रे भी 287 की जगह 60 रुपये में ही हो जाएगा। आयुष्मान कार्डधारकों के लिए सभी सुविधाएं नि:शुल्क रहेंगी। इधर पीएमएस डॉ. जेएस नबियाल का कहना है कि शासन स्तर से शुल्क को लेकर नई दरें लागू की गई हैं। अधिकतर जांचें, भर्ती होने पर लिए जाने वाला शुल्क पूर्व की अपेक्षा कम हो गया है।

——–

प्राइवेट वार्ड के शुल्क में भी कटौतीपि

पिथौरागढ़। जिला अस्पताल के जनरल वार्ड के साथ ही प्राइवेट वार्ड में भी रोगियों के लिए रहना सस्ता हो जाएगा। पूर्व तक प्राइवेट वार्ड में जहां एक दिन के लिए लोगों को 300 रुपये अधिक चुकाना पड़ता था। अब मूल्य आधा हो गया है। इधर जनरल वार्ड में प्रतिदिन के लिए 57 रुपये (पहले तीन दिन छोड़कर) निर्धारित था, अब कम होकर 25 रुपये हो गया है।

———–

टायफाइड की जांच तीन गुना बढ़ी

पिथौरागढ़। सरकारी अस्पतालों में जहां अधिकतर जांचों में कटौती हुई है। वहीं टायफाइड की जांच में तीन गुना वृद्धि हुई है। पूर्व तक टायफाइड की जांच 85 रुपये तय थी, अब बढ़कर 255 हो गई है।

———