दिल्ली। देश में महिलाओं से लेकर छोटी बच्चियों के साथ बढ़ती रेप की घटनाओं ने समाज को सोचने पर मजबूरन कर दिया है कि आखिर किस तरह ऐसी वारदातों को रोका जाए। इसे दुर्भाग्य ही कहा जाए कि एक महिला काउंसलर रेप की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को सेक्स वर्कर के पास जाने के लिए आमंत्रित कर रही है। यह उस सरकार पर भी तमाचा है जो महिलाओं के साथ हो रही दुराचार जैसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो कोलकाता के सोनागाछी रेड-लाइट एरिया का बताया जा रहा है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक पोस्ट ग्रेजुएट प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद बीते दिनों सोनागाछी रेड-लाइट एरिया की सेक्स वर्कर्स भी पीड़िता को न्याय दिलाने को सड़क पर उतर आई। इस बीच एक महिला काउंसलर से जब पूछा गया कि रेप की घटनाओं को कैसे कम किया जा सकता है, तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम रोजाना हो रही रेप की घटना को कैसे रोक सकते हैं ये सोचने वाला विषय है। उन्होंने आगे कहा कि आप किसी बेटी का रेप क्यों करते हैं, आप यहां आइए, इतना बड़े रेड लाइट एरिया है। यहां कुछ पैसे लेकर वो आपके साथ काम करने के लिए तैयार हैं। तो फिर आप रेप जैसी घिनौनी हरकत क्यों कर रहे हैं। हमें सिर्फ न्याय चाहिए। इन सब घटनाओं को देखकर हमें भी डर लगता है। हमारे घर वाले भी चिंता में रहते हैं जब हम काम पर निकलते हैं।